बलौदाबाजार

जुड़ाव और सकारात्मक ऊर्जा का सशक्त माध्यम है योग- सांसद अग्रवाल

बलौदाबाजार | 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर  पर  21 जून शनिवार क़ो बलौदाबाजार स्थित नवीन क़ृषि उपज मण्डी प्रांगण में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी एवं महर्षि पतंजलि के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम क़ा शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कुशल योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में  सैकड़ों स्कूली विद्यार्थियों के साथ जनप्रतिनिधि  और जिला प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारियों ने योग के विभिन आसनों का अभ्यास किया।

सांसद  अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  कहा कि योग   विश्व का प्राचीन पद्धति है जिसका आर्थ जुड़ाव से है। योग मानव क़ो मानव से जोड़ने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा के लिए प्रेरित करता है। योग संस्कार और संस्कृति का संवाहक है। यह वसुधैव कुटुम्बकम की भावना क़ो बल देता है।

उन्होंने  कहा कि शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, शांति  एवं समृद्धि के लिए योग क़ो दिनचर्या में शामिल करें। स्कूलों में प्रार्थना के साथ प्राणायाम भी नियमित हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द मोदी ने योग क़ो विश्व पटल पर पहुंचाया है।आज पूरा विश्व योग की महत्ता को समझते हुए 21 जून को  विश्व योग दिवस मनाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द मोदी के विकसित भारत संकल्प के साथ ही छत्तीसगढ़ व समस्त जिलों क़ो विकसित बनाने में योगादन देना होगा।

इस अवसर पर सांसद  अग्रवाल ने योग क़ो दिनचर्या में शामिल करने संकल्प दिलाया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री  नरेन्द मोदी के सन्देश का वाचन भी किया।

हरित योग के तहत वृक्षारोपण एवं पौधा वितरण – इस अवसर पर हरित योग अंतर्गत जनप्रतिनिधि  एवं अधिकारियों ने क़ृषि उपज मण्डी परिसर में शोभादार व फालदार पौधे लगाए। इसके साथ ही वन विभाग के द्वारा सीड बॉल एवं फालदार पौधों का वितरण किया गया।विश्व योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही जिले के विकासखंड मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों सहित अन्य संस्थानों में सामूहिक योगाभ्यास किया गया

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव,कलेक्टर  दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, वन मण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील,  महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा, पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े, प्रमोद शर्मा, लक्ष्मी बघेल, जिला अध्यक्ष आनंद यादव,स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, सीईओ जिला पंचायत सु दिव्या अग्रवाल सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी -कर्मचारी, एवं बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी एवं नागरिक मौजूद थे।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button