छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ को मिला नया विकास मॉडल! SCR में शामिल हुए रायपुर, भिलाई-दुर्ग और नवा रायपुर

रायपुर। राजधानी रायपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों के लिए एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी पहल की गई है। राज्य विधानसभा में मंजूरी मिलने के साथ ही रायपुर, दुर्ग-भिलाई और नवा रायपुर अटल नगर को मिलाकर बनाए जाने वाले स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) को हरी झंडी मिल गई है। यह क्षेत्र अब छत्तीसगढ़ का नया ग्रोथ इंजन बनेगा और इसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

योजनाबद्ध शहरी विकास की दिशा में बड़ा कदम
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की इस पहल को राज्य के विकास के लिए एक मील का पत्थर माना जा रहा है। राज्य के भौगोलिक और वाणिज्यिक महत्व को ध्यान में रखते हुए SCR की योजना तैयार की गई है, जिससे योजनाबद्ध शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा। इससे राजधानी और आस-पास के क्षेत्रों में आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार और परिवहन सुविधाओं का तीव्र और संतुलित विकास सुनिश्चित होगा।

इन क्षेत्रों को किया गया शामिल
SCR में राजधानी रायपुर, दुर्ग-भिलाई और नवा रायपुर अटल नगर को शामिल किया गया है। यह सभी क्षेत्र मिलकर एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और उच्च गुणवत्ता वाली शहरी संरचना का निर्माण करेंगे।

सुविधाओं में होगी बड़ी बढ़ोतरी
इस योजना के तहत ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा और मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी, इको-फ्रेंडली इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट सिटी फीचर्स, और डिजिटल गवर्नेंस जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे व्यवसाय, निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को भी व्यापक बल मिलेगा।

राज्य को मिलेगा समावेशी विकास का आधार
SCR के गठन से न केवल राजधानी क्षेत्र का, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का संतुलित और समावेशी विकास होगा। इस क्षेत्र को केंद्र बनाकर भविष्य में नई औद्योगिक टाउनशिप, आवासीय ज़ोन, और प्रशासनिक केंद्र भी विकसित किए जा सकते हैं।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button