अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के प्रकरण में फरार आरोपी गोपाल बंजारे को किया गया गिरफ्तार

बलौदाबाजार | थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा कृषि उपज मंडी के पास घेराबंदी कर आरोपी आकाश कुर्रे को अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था |
तथा प्रकरण में आरोपी से 34 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया था। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 384/2025 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा प्रकरण में शामिल अन्य आरोपी के संबंध में लगातार छानबीन किया जा रहा था।
इसी बीच परिस्थितिजन्य साक्ष्यों, तकनीकी विश्लेषण एवं आरोपी से विस्तृत पूछताछ के आधार पर आरोपी के साथ अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने में सहयोग करने वाले आरोपी गोपाल बंजारे को हिरासत में लिया गया है|
जो की पूर्व में गिरफ्तार आरोपी आकाश कुर्रे का रिश्ते में साला लगता है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से विस्तृत पूछताछ किया गया|
जिसमें आरोपी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी आकाश कुर्रे के साथ अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 11.06.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समस्त प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी– गोपाल बंजारे उम्र 25 वर्ष निवासी मिशन परसाभदेर बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली