छत्तीसगढ़

पुलिस की कार्रवाई: मोबाइल दुकान से चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

कोरिया | जिले के सोनहत थाना अंतर्गत मजार चौक स्थित गोलू मोबाइल दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में शामिल पांच चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से लगभग 1 लाख 28 हजार रुपये का सामान बरामद किया गया है।

घटना का विवरण

20 सितम्बर 2024 को प्रार्थी प्रमोद साहू ने थाना सोनहत में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 सितम्बर की रात अज्ञात चोर ने उनकी दुकान के पीछे से छत की सीट तोड़कर अंदर प्रवेश किया और 9 स्मार्ट मोबाइल, 12 जिओ कीपैड मोबाइल, 15 स्मार्ट वॉच, हेडफोन तथा काउंटर में रखे 2200 रुपये नकद चुरा लिए।

पुलिस की कार्रवाई

प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर थाना सोनहत में अपराध क्रमांक 151/2024, धारा 331(4), 305 B.N.S. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। कोरिया पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी इनपुट का उपयोग करते हुए संदिग्धों की तलाश शुरू की।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने प्रवीण काशी, निवासी जूनापारा बैकुंठपुर को संदिग्ध के आधार पर गिरफ्तार किया। उसने बताया कि उसे चोरी किए गए मोबाइल उसके दोस्त सावन बसोर से मिले हैं। इसके बाद सावन और उसके भाई राहुल बसोर को भी पकड़ा गया। इनकी निशानदेही पर मुख्य आरोपी मयंक गुप्ता और कमलेश सूर्यवंशी (उर्फ मंगला) को भी गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी

आरोपियों के कब्जे से 9 एंड्रॉइड मोबाइल, 4 कीपैड मोबाइल, 3 स्मार्ट वॉच और 3 हेडफोन बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 1 लाख 28 हजार रुपये है। सभी आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की गई है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी कमलेश के खिलाफ पूर्व में भी थाना सोनहत में चोरी के चार मामले दर्ज हैं।

पुलिस की यह कार्रवाई चोरी की घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button