कवर्धा में दिनदहाड़े गला रेतकर अधेड़ की हत्या, दो दिन में दूसरी वारदात से ग्रामीणों में दहशत

कवर्धा | पांडातराई थाना क्षेत्र के महली गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 40 वर्षीय रामगुलाल धुर्वे की उनके ही घर में गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और लोग खौफ में हैं। यह दो दिन में दूसरी हत्या है, जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों बढ़ गया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब रामगुलाल घर में अकेले थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावर घर के आंगन में घुसा और धारदार हथियार से उनकी गला रेतकर हत्या कर दी। जब परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने रामगुलाल को खून से लथपथ हालत में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में जुटी, हत्या की वजह अब तक अज्ञात
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है, हालांकि हत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारियों ने जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
लगातार हत्याओं से गांवों में दहशत का माहौल
इस घटना से एक दिन पहले ही पास के प्रभाटोला गांव (पोड़ी क्षेत्र) में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी। दो दिन में दो निर्मम हत्याओं से क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है।
पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ाने और संदिग्धों की पहचान के लिए विशेष टीम गठित की है।