यातायात नियमों का पालन करने हेतु चलाया गया जागरुकता अभियान

बलौदाबाजार-भाटापारा | अंबेडकर चौक बलौदाबाजार में यातायात पुलिस बलौदाबाजार द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें एनएसएस, स्काउट एवं गाईड के छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी सक्रिय भागीदारी दी गई।
छात्रों एवं यातायात पुलिस बल द्वारा वाहन चालकों को यातायात के समस्त नियमों का पालन करने की अपील की गई।
वाहन चालकों को स्टाफ लाइन में नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में कदापि वाहन ना चलाने एवं मोबाइल का उपयोग न करने जैसे अनिवार्य नियमों की जानकारी दी गई।
साथ ही वाहन चालकों को यह भी बताया गया कि तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से सड़क दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न होती है, इसलिए निर्धारित एवं सीमित गति में ही वाहन चलाएं।
छात्र-छात्राओं द्वारा बैनर एवं पोस्टर लेकर यातायात नियमों के प्रति आम जनों को जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान पुलिस बल द्वारा वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की समझाइस दी गई।