
भिलाई। घरेलू विवाद ने रामनगर इलाके में उस समय गंभीर मोड़ ले लिया जब एक युवक ने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद गुस्से में आकर पूरे घर को आग के हवाले कर दिया। आरोपी युवक जगराखन मेश्राम घटना को अंजाम देने के बाद मोबाइल और गाड़ी लेकर फरार हो गया था। अब एक महीने बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने वैशालीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी गैरमौजूदगी में उसका पति घर आया और घर में रखे सामान, अलमारी में रखे कपड़े और पलंग पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इतना ही नहीं, आरोपी घर से मोबाइल और गाड़ी लेकर अपने गांव भाग गया।
घटना की जांच में जुटी पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी ने सुपेला स्थित एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा था और जानबूझकर घर में आगजनी की। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को जवाहर नगर कचरा पट्टी के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।