छत्तीसगढ़भिलाई

गुस्से में पति बना आगजनी का आरोपी, घर फूंका, फरार होने के बाद अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

भिलाई। घरेलू विवाद ने रामनगर इलाके में उस समय गंभीर मोड़ ले लिया जब एक युवक ने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद गुस्से में आकर पूरे घर को आग के हवाले कर दिया। आरोपी युवक जगराखन मेश्राम घटना को अंजाम देने के बाद मोबाइल और गाड़ी लेकर फरार हो गया था। अब एक महीने बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने वैशालीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी गैरमौजूदगी में उसका पति घर आया और घर में रखे सामान, अलमारी में रखे कपड़े और पलंग पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इतना ही नहीं, आरोपी घर से मोबाइल और गाड़ी लेकर अपने गांव भाग गया।

घटना की जांच में जुटी पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी ने सुपेला स्थित एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा था और जानबूझकर घर में आगजनी की। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।

सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को जवाहर नगर कचरा पट्‌टी के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button