शराब के नशे में धुत शिक्षक ने स्कूल में छात्राओं के साथ किया डांस, वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

बलरामपुर (छत्तीसगढ़)। शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली घटना बलरामपुर जिले से सामने आई है, जहां एक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूली छात्राओं के साथ डांस करता नजर आया। यह पूरा मामला वाड्रफनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले पशुपतिपुर प्राथमिक शाला का है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो चुका है, जिससे शिक्षा विभाग से लेकर स्थानीय लोगों तक में आक्रोश फैल गया है।
वीडियो में स्कूल के शिक्षक लक्ष्मीनारायण सिंह कक्षा में ही बच्चियों के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय वे शराब के नशे में थे और स्कूल के परिसर में ही छात्राओं के साथ न केवल अशोभनीय तरीके से पेश आए, बल्कि शिक्षक की गरिमा को भी तार-तार कर दिया।
घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है। वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
विभागीय कार्रवाई की तैयारी
जानकारी के अनुसार, जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच समिति गठित की गई है। शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी संभावित मानी जा रही है।
इस शर्मनाक घटना को लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष है। उनका कहना है कि ऐसे शिक्षकों की मौजूदगी बच्चों के भविष्य के लिए खतरा है। कई अभिभावकों ने शिक्षक को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है।