रावतपुरा मेडिकल कॉलेज रिश्वत कांड: चेयरमैन रविशंकर महाराज पर CBI की FIR, 7 राज्यों के 36 डॉक्टर-अधिकारियों पर साजिश का आरोप

नई दिल्ली/रायपुर। कॉलेज की मान्यता और मेडिकल सीटें बढ़वाने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की टीम को रिश्वत देने के गंभीर मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन रविशंकर महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
CBI की जांच में खुलासा हुआ है कि इस साजिश में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित कुल सात राज्यों के 36 डॉक्टर और अधिकारी शामिल थे। अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया जा चुका है। पूछताछ और उनके ठिकानों पर की गई तलाशी में अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद हुए हैं।
इन सबूतों के आधार पर रावतपुरा इंस्टीट्यूट के संचालक रविशंकर महाराज और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के संयुक्त संचालक डॉ. जीतूलाल मीणा समेत अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि 30 जून को NMC की एक टीम निरीक्षण के लिए नवा रायपुर स्थित रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर पहुंची थी। उसी दौरान कई अनियमितताओं की आशंका जताई गई थी, जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच की गई।
CBI अब इस पूरे रैकेट के तार खंगाल रही है, जिसमें मेडिकल कॉलेजों की मान्यता दिलाने के लिए भारी-भरकम रिश्वत दिए जाने का नेटवर्क उजागर हो रहा है। जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।