BJP चिंतन शिविर: VIP मूवमेंट के चलते मैनपाट में 9 जुलाई तक Dry Day लागू

अंबिकापुर : सरगुजा जिले के मैनपाट में भाजपा के हाई प्रोफाइल तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज़ हो चुका है। इसी के मद्देनजर अंबिकापुर कलेक्टर विलास भोस्कर ने मैनपाट क्षेत्र में 7 जुलाई से 9 जुलाई दोपहर 2 बजे तक शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित कर दिया है। इस दौरान शराब दुकानों को बंद रखने के साथ-साथ मदिरा की बिक्री, परिवहन और परोसन पर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मैनपाट स्थित तिब्बती मिनिस्ट्री हॉल में किया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद-विधायक भी पहुंच चुके हैं। जेपी नड्डा विशेष विमान से दरिमा पहुंचे, जहां से वे सड़क मार्ग से मैनपाट रवाना हुए। मुख्यमंत्री दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस से पहुंचे।
सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने आबकारी अधिनियम के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किया। शुष्क दिवस के आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 12 सत्रों का आयोजन होगा। पहले दिन दो सत्रों में जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री संतोष तावडे और बी. सतीश प्रशिक्षण देंगे। दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सत्र को संबोधित करेंगे, जबकि अंतिम दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय महामंत्री शिव प्रकाश प्रशिक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह हाई सिक्योरिटी और वीआईपी केंद्रित है। इसमें केवल भाजपा सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को ही प्रवेश की अनुमति है, अन्य किसी को भीतर जाने की अनुमति नहीं है। प्रशिक्षण वर्ग को लेकर क्षेत्र में उत्सुकता के साथ प्रशासनिक सतर्कता भी चरम पर है।