छत्तीसगढ़ में GST का बड़ा एक्शन: पांच शहरों में 25 ठिकानों पर छापे, करोड़ों की वसूली!

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने कर चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के पांच प्रमुख शहरों – बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़ और जगदलपुर में एक साथ 25 से अधिक व्यापारिक ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। यह कार्रवाई गुटखा, जूता, कॉरपोरेट, कपड़ा और ट्रेडिंग फर्मों के खिलाफ की गई है, जिन पर बोगस बिलिंग, कच्चे लेनदेन और जीएसटी चोरी के गंभीर आरोप हैं।
छापेमारी के दौरान टीम को कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों में फर्जी बिलिंग, बिना टैक्स के लेनदेन और जीएसटी जमा न करने के प्रमाण मिले हैं। इन फर्मों से बिल बुक्स, खातों के रजिस्टर, स्टाफ रजिस्टर, कंप्यूटर सिस्टम और डिजिटल दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, जांच में लगातार गड़बड़ियां सामने आने पर संबंधित फर्म संचालकों को 10 करोड़ रुपए की पेनाल्टी थोपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही उन्हें नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
कार्रवाई के दौरान दो थोक ड्रायफ्रूट व्यापारियों की दुकान और गोदाम भी जांच के दायरे में आए। यहां से भी बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी और अनियमितताओं से जुड़े साक्ष्य मिले हैं। दोनों ठिकानों से लैपटॉप, कंप्यूटर, डिजिटल डेटा, बिक्री बिल और वाउचर जब्त किए गए हैं।
जीएसटी विभाग की यह कार्रवाई राज्य भर में चल रही कर चोरी के खिलाफ अभियान का हिस्सा है। अधिकारियों के मुताबिक, छापेमारी के बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार की जा रही है और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी।