नारायणपुर

हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर 11वीं छात्र ने दी जान

नारायणपुर। जिले के 500 सीटर शासकीय बालक बुनियादी आदर्श उच्चतर माध्यमिक छात्रावास विद्यालय में ग्यारहवीं के छात्र योगेश कुमार वट्टी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का शव मंगलवार साम हॉस्टल रूम में सीलिंग पंखे पर माछरदानी के सहारे फंदे पर लटका मिला।

हॉस्टल अधीक्षक ने बताया की मंगलवार शाम 4:50 पर मैं आया तब देखा छात्र योगेश कुमार वट्टी फंदे पर लटका मिला जिसे देखने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दिया सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची शव को नीचे उतारा शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल नारायणपुर भेजा गया, पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।

शव मर्चुरी में रखवा दिया गया है। बुधवार को पीएम होगा। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है।

इस घटनाक्रम के बाद संस्थान में सभी बच्चे सहमे हुए हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह भी सामने आया कि छात्र नशे की आदी था बहुत कम स्कूल जाता था। पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। योगेश के इस आत्मघाती कदम से उसके दोस्त घबराए हुए हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button