रायपुर

लोहा बाजार के पास लापरवाही से खड़े वाहनों से ट्रैफिक जाम, 5 ट्रक चालकों पर पुलिस की कार्रवाई

रायपुर। कबीर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड नंबर 2 स्थित लोहा बाजार के पास अव्यवस्थित रूप से खड़े ट्रकों के कारण गंभीर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों की शिकायत और पेट्रोलिंग के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 ट्रक चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार, उक्त चालकों ने अपने भारी वाहनों को लोहा बाजार के पास सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़ा कर दिया था, जिससे न केवल आम लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हुई, बल्कि दुर्घटना की भी आशंका बनी रही। पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए इन ट्रकों की कुल कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।

कबीर नगर पुलिस ने जिन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की, उनके नाम इस प्रकार हैं:

मकसूद अली (27 वर्ष) – प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश | ट्रेलर क्रमांक GJ 12 BY 8464

अनिल कुमार यादव (32 वर्ष) – कबीर नगर, रायपुर | ट्रक क्रमांक CG 30 A 6999

संतोष ठाकुर (38 वर्ष) – जगदलपुर, छत्तीसगढ़ | ट्रक क्रमांक CG04 PX 9180

कीर्तन (30 वर्ष) – आसन, कर्नाटक | कंटेनर ट्रक क्रमांक KA 13 D 3914

आदर्श डी (23 वर्ष) – तुमकुर, कर्नाटक | ट्रक क्रमांक KA 41 C 4591

पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक मार्गों पर इस प्रकार की लापरवाही से यातायात बाधित होता है और आमजन की जान को खतरा होता है। सभी जब्त वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button