देश

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में 26 की मौत, शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को पत्नी ने दी भावुक विदाई; आतंकियों की पहचान उजागर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब तक 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल अस्पतालों में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इस हमले में भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शहीद हो गए। वे कोच्चि में ड्यूटी पर तैनात थे और छुट्टी पर पहलगाम घूमने गए थे, जहां यह आतंकी हमला हुआ।

16 अप्रैल को हुई थी शादी, 19 अप्रैल को था रिसेप्शन

लेफ्टिनेंट नरवाल की शादी को अभी कुछ ही दिन हुए थे। 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी और 19 अप्रैल को रिसेप्शन रखा गया था। अभी घर में शादी की खुशियां पूरी तरह बसी भी नहीं थीं कि मातम छा गया। इस हादसे ने उनके परिवार और पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया है।

पत्नी की आंखों में आंसू, दिल में गर्व

जब लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा, तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। उनकी पत्नी ने रोते हुए उन्हें भावुक विदाई दी। उन्होंने कहा, “इनकी वजह से कई लोग सर्वाइव कर पाए। हमें आप पर हमेशा गर्व रहेगा।” यह दृश्य हर किसी की आंखें नम कर गया।

हमले के पीछे चार आतंकी, दो पाकिस्तानी, बॉडी कैम से किया रिकॉर्ड

इस हमले को लेकर नई जानकारियां सामने आई हैं। जांच में पता चला है कि हमले में शामिल चार आतंकियों ने नृशंसता की सारी हदें पार कर दीं। दो आतंकी पश्तो भाषा में बात कर रहे थे और वे पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं। इनमें से एक आसिफ शेख, जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी था। तीन आतंकियों के कोड नेम सामने आए हैं:

  • आसिफ फौजी – कोड नेम: मूसा
  • सुलेमान शाह – कोड नेम: यूनुस
  • अबु तल्हा – कोड नेम: आसिफ

बताया जा रहा है कि हमलावरों के शरीर पर बॉडी कैमरे लगे थे और उन्होंने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया। उन्होंने पहले टूरिस्टों को सिर झुकाने को कहा, फिर AK-47 और अमेरिकी M-14 राइफलों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

तस्वीरें और स्केच आए सामने

जांच एजेंसियों ने पहले तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए थे, अब चारों आतंकियों की तस्वीरें भी सार्वजनिक कर दी गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां इन आतंकियों की तलाश में जुटी हैं और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

यह हमला एक बार फिर देश की आंतरिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं और आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने का संकल्प ले चुकी हैं। देश इन शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button