
याद राम साहू की रिपोर्ट :-
ग्राम पडकीभाट में बाल मित्र गणेश उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में एक दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था|

जिसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि लक्ष्मी अशोक साहू सभापति जिला पंचायत बालोद अध्यक्षता डॉ हरिकृष्ण गजीर सभापति जनपद पंचायत गुरुर,
एवं समस्त अतिथियों के सानिध्य में समापन समारोह कार्यक्रम उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को संपन्न किया इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ जन और बाल मित्र गणेश उत्सव समिति वाले उपस्थित थे|





