बलौदाबाजार में आयोजित किया गया यातायात जागरूकता हेलमेट रैली कार्यक्रम

बलौदाबाजार | नगर में यातायात जागरूकता हेलमेट रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हेलमेट रैली का प्रतिनिधित्व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने स्वयं हेलमेट पहनकर एवं स्कूटी चलाते हुए शहर का भ्रमण कर लोगों से दोपहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट पहनने की अपील की गई।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य हेलमेट के प्रति जागरूकता लाना एवं अधिक से अधिक लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम के दौरान अंबेडकर चौक बलौदाबाजार में दोपहिया वाहन में हेलमेट धारण नहीं करने वाले वाहन चालकों का चालान काटा गया। इसके साथ ही भावना गुप्ता द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट भी वितरण किया गया।
पुलिस टीम द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन कर बलौदाबाजार नगर के सभी प्रमुख मार्ग एवं चौक चौराहों का भ्रमण किया गया एवं लोगों से मोटरसाइकिल चालन के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की अपील की गई।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस की अपील सुरक्षित एवं सुगम परिवहन के लिए यातायात नियमों का सदैव पालन आवश्यक है, इससे आमजनों द्वारा अनुशासित होकर वाहन चालन किया जाएगा, जिले में सुरक्षित परिवहन के लिए आमजनों का भी परस्पर सहयोग अत्यंत आवश्यक है।