छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे संजय विनायक जोशी, गौधाम नामकरण का किया समर्थन – गोठानों पर सरकार से चर्चा की बात

बलौदाबाजार। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव संजय विनायक जोशी इन दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वे बलौदाबाजार जिले में आयोजित समृद्ध भारत सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए राज्य सरकार की ओर से गौशालाओं का नाम ‘गौधाम’ किए जाने के निर्णय की सराहना की।
संजय जोशी ने कहा कि “गौधाम नाम से धार्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव भी मजबूत होगा और यह समाज में सकारात्मक संदेश देगा।” साथ ही उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय शुरू किए गए गौठान योजना पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि गौठानों के संचालन को लेकर उठ रही मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और इस विषय पर चर्चा की जाएगी।
गौवंश सुरक्षा पर जताई चिंता
प्रदेश में गौवंश के सड़क हादसों का शिकार होने की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं। ऐसे में गौठानों के पुनः संचालन की मांग जोर पकड़ रही है। इस संबंध में जोशी ने कहा कि “गौ माता की सुरक्षा हम सबका दायित्व है, इस दिशा में यदि पूर्व की योजना उपयोगी है, तो उस पर सरकार को विचार करना चाहिए।”