छत्तीसगढ़

भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बलौदा बाजार द्वारा मां के नाम एक पेड़ का आयोजन

हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री सम्मानीय विष्णु देव साय के सपनों को साकार करते हुए भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बलौदा बाजार द्वारा राज्य मुख्य आयुक्त डॉक्टर सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव  कैलाश सोनी एवं जिला मुख्य आयुक्त डॉ अजय राव, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, जिला सचिव जगदीश साहू,, जिला संगठन आयुक्त सूरज कसार, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र टंडन के आदेश अनुसार 7 जुलाई स्वामी आत्मानंद विद्यालय लहौद में राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी के मुख्य आतिथ्य विशिष्ट अतिथि  जनपद अध्यक्ष  सुलोचना यादव, मानक चंद वर्मा नरेश केशरवानी, अध्यक्षता कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रामाधार पटेल, विशिष्ट अतिथि  वंदना तिवारी जिला आयुक्त गाइड,

पीयूष मिश्रा कोषाध्यक्ष जिला संघ, दुलार प्रसाद पटेल शाला विकास समिति अध्यक्ष लाहोद, रामकुमार साहू उपाध्यक्ष स्थानीय संघ, दिनेश कुमार साहू, सबा खान, राजकुमारी रजनी केसरवानी, अनामिका मिश्रा, हरिश्चंद्र वर्मा, मुरारी साहू, सरिता मार्के, राधेश्याम पटेल, नरेश भट्टर, संजय पटेल, डी. आर . साहू, हरीश साहू जनपद सदस्य, विजय यादव जनपद सदस्य, रूपऊ दास, संतोष साहू के आतिथ्य में बड़े उत्साह के साथ सभी अतिथियों स्काउट गाइड एवं स्काउटर गाइडर तथा संस्था के सभी शिक्षकों द्वारा मां के नाम एक पेड़ लगाया गया जिसमें फलदार पौधे आम, आंवला, सीताफल, अमरूद, जामुन, औषधि दार पौधे नीम, करण, शीशम, छायादार पौधे बरगद, पीपल, अर्जुन, सुगंधित पुष्प देने वाले आदि लगभग 100 पौधे रोपे गए।

कार्यक्रम में स्थानीय संघ के नवनियुक्त पदाधिकारी को शपथ दिलाया गया एवं प्रतीक चिन्ह वा पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन भी किया गया जिसमें नव प्रवेशी बच्चों को पुस्तक एवं गणेश वितरण का तथा प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति पत्र वा पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा पेड़ के महत्व तथा जीवन में पेड़ क्यों आवश्यक है इस पर प्रकाश डाला।

विशिष्ट अतिथियों द्वारा शिक्षा के महत्व खेल संस्कार वृक्ष के महत्व पर अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने  में विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र टंडन सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कैलाश साहू प्राचार्य कौशिक मुनि त्रिपाठी  संकुल समन्वय अमृतलाल भारद्वाज, स्काउटर नरेंद्र कुमार वर्मा, तिलक वर्मा, गंगाराम वर्मा, धनेश कुमार वर्मा, योगेंद्र सोनवानी, चंद्रकांत वर्मा, नरेंद्र साहू, पारसनाथ वर्मा, मथुरा प्रसाद वर्मा, गंगाराम वर्मा, भगवत प्रसाद चंद्राकर, सनत खरे, लहाराम मनहरे,  गाइडर  अनुसूइया वर्मा,  लता कश्यप,  माधुरी श्रीवास बड़ी संख्या में शिक्षक स्काउट गाइड एवं छात्र तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल वर्मा एवं आभार प्रदर्शन विकासखंड सचिव भारत स्काउट गाइड चूड़ामणि वर्मा द्वारा किया गया।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button