चक्काजाम में फंसा वीवीआईपी काफिला: केंद्रीय मंत्री को लेना पड़ा यू-टर्न!

मुंगेली। नगर की जर्जर सड़कों को लेकर सोमवार को युवाओं का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा। गड्ढों और खराब सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर आक्रोशित युवाओं ने मुंगेली-बिलासपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के दौरान केंद्रीय शहरी आवासन राज्य मंत्री तोखन साहू का काफिला भी फंस गया, जो तखतपुर से मुंगेली की ओर जा रहा था। प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के काफिले को रास्ता नहीं दिया, जिससे उन्हें बिना किसी बातचीत के लौटना पड़ा।
प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने नगर की सड़कों की जर्जर हालत को लेकर प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई और सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। लगभग आधे घंटे से अधिक चले इस चक्काजाम के दौरान आम नागरिकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। युवाओं का कहना है कि कई वर्षों से सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवा सड़क मरम्मत की ठोस कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता, तब तक विरोध जारी रहेगा।
इस विरोध प्रदर्शन ने न केवल केंद्रीय मंत्री के काफिले को रोका, बल्कि आम जनता की रोजमर्रा की आवाजाही को भी प्रभावित किया। फिलहाल प्रशासन चक्काजाम समाप्त कराने की कोशिशों में जुटा है, लेकिन युवाओं के तेवर देखते हुए हालात सामान्य होने में समय लग सकता है।