छत्तीसगढ़देश

प्रवेश परीक्षा खत्म, 12वीं मार्क्स पर होगा BA-B.Ed और B.Sc-B.Ed में चयन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में BA-B.Ed और B.Sc-B.Ed पाठ्यक्रमों में अब प्रवेश परीक्षा के बजाय 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर दाखिला होगा। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने इस साल एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करने से मना कर दिया है, क्योंकि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव देर से भेजा।

दरअसल, SCERT को इन दोनों पाठ्यक्रमों का नाम बदलकर “इंटीग्रेटेड टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम” रखना था और फिर व्यापम को पत्र भेजना था, लेकिन प्रक्रिया में देरी के चलते यह संभव नहीं हो सका। नतीजतन, स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए कि दाखिला अब केवल 12वीं के अंकों के आधार पर होगा।

एक चरण में पूरी होगी प्रवेश प्रक्रिया
निर्देशों के अनुसार, महाविद्यालयों को एक ही चरण में दाखिले पूरे करने होंगे और मेरिट सूची सिर्फ एक बार जारी की जाएगी। दाखिला लेने के बाद छात्रों की सूची SCERT को भेजी जाएगी। राज्य में ये कोर्स फिलहाल केवल चार कॉलेजों में संचालित हैं—BA-B.Ed की 100 और B.Sc-B.Ed की 150 सीटें उपलब्ध हैं।

B.Ed और D.El.Ed में प्रवेश प्रक्रिया जारी
इसके विपरीत, B.Ed और D.El.Ed पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए स्नातक की डिग्री आवश्यक है। इन कोर्स के लिए व्यापम पहले ही परीक्षा आयोजित कर चुका है और परिणाम भी जारी हो चुके हैं, लेकिन SCERT ने अब तक काउंसलिंग का शेड्यूल घोषित नहीं किया है।

अगले साल बदल सकती है जिम्मेदारी
सूत्रों के मुताबिक, अगले शैक्षणिक सत्र से इन इंटीग्रेटेड कोर्स को उच्च शिक्षा विभाग के अधीन लाने की तैयारी है। इस बार की देरी ने दाखिला प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर दिया है, जिससे छात्रों को सीधे 12वीं के प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश का अवसर मिलेगा।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button