बलौदाबाजार

खाद्य विभाग की अवैध घरेलु गैस सिलेंडर पर कार्रवाई,14 नग गैस सिलेंडर जब्त

बलौदाबाजार | कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा जिले में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर भण्डारण व विक्रय पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार क़ो खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानो में दबिश देकर 14 नग घरेलु गैस सिलेंडर जब्त किया गया।

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि घरेलु गैस सिलेंडर अधिक दाम में विक्रय करने के संबंध में  शिकायते प्राप्त होने पर जिला मुख्यालय में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान साक्षी सीएससी सेंटर से 04 नग भरे हुए एवं 03 नग खाली घरेलू गैस सिलेण्डर, सखी सेंटर रोमा नागदेव से 04 नग भरे हुए |

एवं 03 नग खाली घरेलू गैस सिलेण्डर कुल 08 नग भरे हुए एवं 06 नग खाली गैस सिलेण्डर जब्त कर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button