छत्तीसगढ़

11 साल छोटे नाबालिग संग अफेयर के बाद शादी टूटने पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण के आरोप, मांगे 50 लाख

रायपुर। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक 28 वर्षीय युवती और 17 वर्षीय नाबालिग लड़के के बीच विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। जानकारी के मुताबिक युवती ने पहले नाबालिग से दोस्ती की और दोनों के बीच प्रेम संबंध बने। बाद में जब युवती ने शादी की बात रखी तो लड़का पीछे हट गया। इससे नाराज होकर युवती ने 50 लाख रुपये की मांग की और रकम न देने पर शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज करा दी।

युवती ने अपनी शिकायत रायपुर महिला आयोग में भी दी थी। उसका कहना था कि उसे लड़के की वास्तविक उम्र का पता नहीं था। हालांकि, नाबालिग के माता-पिता ने आयोग में जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और स्कूल दस्तावेज पेश कर यह साबित किया कि लड़का सिर्फ 17 साल का है। इसके बाद महिला आयोग ने यह मामला बाल संरक्षण आयोग को भेज दिया।

महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने स्पष्ट किया कि चूंकि लड़का नाबालिग है, इसलिए यह मामला महिला आयोग के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। उन्होंने युवतियों को सलाह दी कि वे अपने से छोटे या नाबालिग लड़कों के साथ अवैध संबंधों से बचें।

जांच में सामने आया कि युवती ने शादी के लिए दबाव डाला और मांग पूरी न होने पर 50 लाख रुपये की रकम मांगी। नाबालिग के माता-पिता ने बाल संरक्षण आयोग में युवती के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अब बाल संरक्षण आयोग इस पूरे मामले की अगली कानूनी कार्रवाई करेगा।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button