छत्तीसगढ़

तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका, छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग समेत 8 जिलों में अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, कोरबा, जशपुर और रायगढ़ जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि सरगुजा के कुछ इलाकों में भारी वर्षा दर्ज की गई। रामानुजगंज में सबसे अधिक 80 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विभाग ने कहा कि आज से उत्तरी हिस्सों को छोड़कर बाकी जिलों में बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है। यलो अलर्ट का अर्थ है कि खराब मौसम और हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

बलरामपुर जिले में लगातार बारिश के कारण कन्हर नदी और आसपास के नाले उफान पर हैं, जिससे निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई है। यहां के तालाब और बांध पूरी तरह भर चुके हैं, जिनकी निगरानी जल संसाधन विभाग की टीमें कर रही हैं। इस जिले में अब तक 1455.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 56% अधिक है।

इसके विपरीत, बेमेतरा में अब तक केवल 490.6 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 50% कम है। बस्तर, राजनांदगांव और रायगढ़ में बारिश सामान्य के आसपास रही। रायपुर में हाल की बारिश के बाद कई सड़कों पर पानी भर गया, यहां तक कि नवा रायपुर की सड़कों पर लोग मछली पकड़ते दिखाई दिए।

इस बीच, धमतरी जिले में सिंगपुर पठार के पास रपटे को पार करते समय एक युवक बाइक सहित बाढ़ के पानी में बह गया। हालांकि, तैरना आने के कारण उसकी जान बच गई। वहीं, कवर्धा के घुमाछापर गांव में टमरू नाले में रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बाढ़ की चपेट में आ गई।

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून अभी सक्रिय है और आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button