छत्तीसगढ़
विदेशी यात्रा पूरी कर सीएम साय लौट रहे हैं, आमजन और अधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने कार्यकाल के पहले 10 दिवसीय विदेश दौरे को पूरा कर 30 अगस्त को रायपुर लौटेंगे। उनके स्वागत के लिए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भव्य तैयारियां की गई हैं।
रायपुर शहर जिला भाजपा की ओर से गुरुवार को इस स्वागत को लेकर एक तैयारी बैठक आयोजित की गई, जिसमें सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान किया गया।
सूत्रों के अनुसार, एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री निवास तक स्वागत रैली निकाली जाएगी। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़े उत्साह के साथ उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्यमंत्री के सम्मान और उनके विदेश दौरे की सफल वापसी का सार्वजनिक स्वागत करना है।





