बस्तर ट्रैवल्स की बस पलटी, कई यात्री घायल, ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह

नारायणपुर। जिले के ओरछा मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बस्तर ट्रैवल्स की यात्री बस ग्राम गड़बेंगाल पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि यह बस नारायणपुर से ओरछा की ओर जा रही थी और बस्तर ट्रैवल्स कंपनी की है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि बस में क्षमता से अधिक सवारियां भरी गई थीं, जिससे बस असंतुलित होकर पलट गई।
गौरतलब है कि बस्तर ट्रैवल्स की यह कोई पहली लापरवाही नहीं है। कुछ दिन पहले इसी कंपनी की एक बस ने कोंडागांव में ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
इस ताजा हादसे ने एक बार फिर से यात्री बसों की सुरक्षा और निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने परिवहन विभाग से बस्तर ट्रैवल्स पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।