बिलासपुर हादसा: मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने युवक की ली जान

छत्तीसगढ़: राज्य में अपराध की घटनाओं में तेजी देखने को मिल रही है। सक्ती जिले के चंद्रपुर थाना क्षेत्र के गिरगिरा गांव में 35 साल के हरिहर साहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक कपड़ा दुकान में काम करता था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि घटना के समय हरिहर साहू घर में अकेला था।
वहीं, बिलासपुर के मोपका चौकी क्षेत्र में 35 साल के दिनेश कुमार सूर्यवंशी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मानसिक रूप से अस्वस्थ कमलेश सूर्यवंशी ने अचानक हमला किया। घायल दिनेश को परिजन तुरंत सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में हिरासत में ले लिया।
इन घटनाओं के बाद दोनों जिलों में लोगों में दहशत का माहौल है और बढ़ती अपराध दर को लेकर आमजन कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच शुरू कर दी है।





