छत्तीसगढ़

बारनवापारा अभयारण्य में होग़ा बटरफ्लाई एंड मॉथ सर्वें का आयोजन,तितली और पतंगों के प्रजातियों व पारिस्थितिक महत्व को समझने का मिलेगा अवसर

बलौदाबाजार | प्रकृति प्रेमियों और जैव विविधता के अध्येताओं को अवसर प्रदान करने के लिए  वन विभाग द्वारा ‘बटरफ्लाई एंड मॉथ सर्वे 2025’ का आयोजन किया जाएगा। यह  तीन दिवसीय आयोजन 6 से 8 नवम्बर 2025 तक  बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य में होग़ा। कार्यक्रम का उद्देश्य तितलियों और पतंगों की विविधता का अध्ययन, संरक्षण के प्रति जागरूकता और प्रकृति से गहरे जुड़ाव को प्रोत्साहित करना है।

यह आयोजन विद्यार्थियों, शोधार्थियों और आम प्रकृति प्रेमियों के लिए खुला है। प्रतिभागियों के लिए पंजीयन शुल्क सामान्य प्रतिभागियों हेतु ₹2,500 तथा विद्यार्थियों के लिए ₹2,000 रखा गया है। कार्यक्रम में केवल 40 प्रतिभागियों के लिए सीमित सीटें उपलब्ध हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।

वनमण्डलाधिकारी  गणवीर धम्मशील ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल तितलियों और पतंगों के अध्ययन का अवसर देगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण की भावना को भी मजबूत करेगा। बारनवापारा अभयारण्य की हरियाली, प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता के बीच यह आयोजन प्रतिभागियों को प्रकृति के करीब लाने का एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।

इस अवसर पर प्रतिभागियों को बारनवापारा अभयारण्य की समृद्ध जैव विविधता, विशेष रूप से तितलियों एवं पतंगों की प्रजातियों के प्राकृतिक आवास और उनके पारिस्थितिक महत्व को समझने का अवसर मिलेगा।सर्वेक्षण के साथ-साथ प्रतिभागियों के लिए कई सृजनात्मक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी जिनमें तितलियों की कलात्मक पेंटिंग,प्रकृति एवं वन्यजीव विषय पर चित्रकला तथा वन्यजीवों से जुड़ी प्रेरक कहानियां साझा करना शामिल हैं।

 

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button