प्लेन में बिगड़ी यात्री की तबीयत, रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। दुर्गापुर से मुंबई जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को शुक्रवार शाम आपात स्थिति में रायपुर एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। विमान में सवार एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद यह इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
जानकारी के अनुसार, यात्री की पहचान गौतम बावरी (24 वर्ष), निवासी वर्धमान, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। वह ब्लड कैंसर के मरीज थे और इलाज के लिए मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल जा रहे थे। उड़ान के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद विमान को तत्काल रायपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया।
एयरपोर्ट पर पहले से तैयार मेडिकल टीम ने युवक को माना सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
एयरपोर्ट प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार शाम की है। इंडिगो की दुर्गापुर-मुंबई फ्लाइट को यात्री की गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर में आपात लैंडिंग की अनुमति दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित उतारा गया।
मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई एयरलाइन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही है।




