रायपुर
CG BREAKING: 21 पदोन्नत DSP की पोस्टिंग का आदेश जारी, नक्सली क्षेत्रों में मिली नई जिम्मेदारी – देखें पूरी लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर से पदोन्नत 21 अधिकारियों को उप पुलिस अधीक्षक (DSP) बनाए जाने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग का आदेश जारी कर दिया है। इन सभी नवपदोन्नत डीएसपी अधिकारियों को राज्य के संवेदनशील और अति नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, सभी 21 अधिकारियों को दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर जैसे नक्सली गतिविधियों से प्रभावित जिलों में भेजा गया है। यह फैसला राज्य में नक्सल मोर्चे को और अधिक सशक्त करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।