बलौदाबाजारछत्तीसगढ़

सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, 1 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त

बलौदाबाजार | “ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है।

इसी क्रम में भैंसापसरा बलौदाबाजार में मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले 01 आरोपी को पकड़ा गया है। मुखबिर सूचना पर दिनांक 12.04.2025 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा भैंसापसरा बलौदाबाजार में घेराबंदी कर बिक्री करने के लिए अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने वाले आरोपी जीत भारती को पकड़ा गया है।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा पहले आरोपी जीत भारती एवं उसके झोपडीनुमा घर का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपी से एक झिल्ली में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।

तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 01 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹14,000 है।

कि प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 356/2025 धारा 20B NDPS एक्ट पंजीबद्ध कर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।

आरोपी– जीत भारती उम्र 24 वर्ष निवासी दीनदयाल चौक तिल्दा थाना नेवरा जिला रायपुर वर्तमान निवासी भैंसापसरा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

जप्ती– अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 01 किलो 400 ग्राम कीमत ₹14,000

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button