रायपुर

सीएम विष्णु देव साय का बड़ा एलान, ग्रीन स्टील के लिए उद्योगपतियों को दिया निवेश का न्योता

रायपुर। छत्तीसगढ़ को ‘ग्रीन स्टील’ हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देश भर के स्टील उद्यमियों को राज्य में निवेश का न्योता दिया है। रायपुर में आयोजित ‘ग्रीन स्टील और माइनिंग समिट’ में सीएम साय ने घोषणा की कि ग्रीन एनर्जी और पर्यावरण-अनुकूल तकनीक अपनाने वाले उद्योगों को सरकार की नई औद्योगिक नीति के तहत विशेष अनुदान (सब्सिडी) दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के जरिए निवेशकों को त्वरित मंजूरी दी जाएगी।

सीएम साय ने ‘विकसित भारत 2047’ के तहत ‘अंजोर विजन’ डॉक्यूमेंट का उल्लेख करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में स्टील और पावर सेक्टर को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। राज्य ने अपनी स्टील उत्पादन क्षमता को 28 मिलियन टन से बढ़ाकर 45 मिलियन टन करने का लक्ष्य तय किया है।

उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि 47 हजार करोड़ रुपये की लागत से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार हो रहा है, जिससे उद्योगों की लॉजिस्टिक लागत घटेगी। समिट में पूर्वी भारत के पांच राज्यों के 250 से अधिक औद्योगिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button