बलौदाबाजार

सीएमएचओ ने किया पीएचसी लच्छनपुर और सीएचसी कसडोल का निरीक्षण

बलौदाबाजार | कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुदृढ़ता हेतु स्वास्थ्य अमला लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने गुरुवार क़ो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लच्छनपुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल का भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

लच्छनपुर में बन रहे 6 बिस्तर भवन की प्रगति क़ा निरीक्षण किया साथ ही अस्पताल में लैब ,ओपीडी,प्रसव कक्ष ,स्टोर,फार्मेसी,जन औषधि का निरीक्षण किया गया। सीएमएचओ ने एनक्यूएएस हेतु पूरी तैयारी के निर्देश दिए।फार्मासिस्ट का तबादला होने पर व्यवस्था हेतु जीवनदीप से रखने बाबत कहा गया। आयुष्मान कार्ड ब्लाक हेतु डिस्चार्ज पेंडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए । सीएमएचओ ने शासकीय स्कूल का भी भ्रमण कर बच्चों की सेहत बाबत शिक्षकों से चर्चा की ।

कसडोल में सुपर वाइजर ,सीएचओ ,आरएचओ महिला की समीक्षा बैठक में सभी को उच्च गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्टिंग कर उनका नियमित फॉलो अप करने को कहा । इसके लिए सुपरवाइजर को सतत रूप से निरीक्षण करने कहा । उन्होंने सभी को आधार उपस्थिति में पंजीयन करने और मुख्यालय में रह कर सेवा देने के भी निर्देश दिए। इसके बाद कसडोल के अस्पताल में वार्ड,आपातकाल और ओटी को भी जा कर देखा। उन्होंने वार्ड में भर्ती सर्पदंश के मरीज से मिल कर उनका कुशल क्षेम भी पूछा ।

इस दौरान पलारी बीएमओ डॉ. बीएस ध्रुव ,कसडोल बीएमओ डॉ रविशंकर अजगल्ले, सर्जन डॉ वाय. के. शर्मा ,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वंदना भेले बीपीएम राजेश डहरिया और मनोज मिश्रा उपस्थित रहे ।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button