बस्तर में बाढ़ से बिगड़े हालात, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने लिया जायज़ा

जगदलपुर। बस्तर संभाग में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात गंभीर बना दिए हैं। बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई गांवों में घरों और रास्तों पर पानी भर गया है, वहीं स्वास्थ्य और राहत सेवाओं की कमी ने स्थिति को और नाजुक बना दिया है।
शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। दंतेवाड़ा ज़िले के चूड़ी टिकरा गांव पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अब तक न तो पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं और न ही राहत सामग्री।
ग्रामीणों की शिकायत पर बैज ने मौके पर ही दंतेवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फोन कर लापरवाही पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि यदि ज़िला मुख्यालय से लगे गांवों में ही स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, तो अंदरूनी और दूरस्थ इलाकों की स्थिति और भी चिंताजनक हो सकती है।
बाढ़ की मार झेल रहे ग्रामीण अब त्वरित राहत और स्वास्थ्य सेवाओं की उम्मीद लगाए हुए हैं।





