जगदलपुर

बस्तर में ‘संपर्क स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक’ कार्यक्रम का शुभारंभ, 17 हजार बच्चों को मिलेगा लाभ

जगदलपुर। बस्तर जिले में 11 सितंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘संपर्क स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस पहल के तहत राज्य सरकार और संपर्क फाउंडेशन मिलकर जिले की 271 सरकारी प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट शिक्षण व्यवस्था लागू कर रहे हैं।

इस योजना के अंतर्गत चयनित स्कूलों को निशुल्क टीवी सेट और ‘संपर्क टीवी स्मार्ट स्कूल’ किट प्रदान की जाएगी, जिससे लगभग 17 हजार बच्चों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इन स्कूलों में संपर्क टीवी डिवाइस, स्मार्ट शाला ऐप, गणित और अंग्रेजी किट और 1,000 से अधिक घंटे का ऑफलाइन कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यक्रम के तहत इंटरैक्टिव और खेल-आधारित शिक्षा के माध्यम से 2,700 लर्न-ईजी वीडियो, 30 हजार से अधिक गेमिफाइड प्रश्न और 100 विज्ञान प्रयोग बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को रोचक बनाएंगे।

शिक्षकों के प्रशिक्षण पर भी ध्यान दिया गया है। जिले के 120 शिक्षकों को एससीईआरटी और एनआईपीयूएन भारत लक्ष्यों के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाएगा। इस पहल से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, गणित और अंग्रेजी कौशल में सुधार और दूरदराज के आदिवासी स्कूलों में भी शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

राज्य के 33 जिलों के 50 हजार स्कूलों में 36 लाख से अधिक बच्चों को इस पहल से लाभ मिलने की उम्मीद है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, डीएमसी और संपर्क फाउंडेशन के कंट्री मैनेजर प्रदीप राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button