दुर्ग

नशे में धुत युवक ने नदी में लगाई छलांग, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

दुर्ग। जिले के महमरा एनीकट पर रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक युवक ने नशे की हालत में अचानक ‘हर-हर महादेव’ का नारा लगाते हुए शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 4 बजे शंकर नगर बुद्ध बिहार गली निवासी आकाश ताम्रकार (32) एनीकट पर पहुंचा और रेलिंग पकड़कर नदी की ओर देखने लगा। वहां मौजूद लोगों ने लगातार उसे समझाने की कोशिश की और सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। अचानक उसने दोनों हाथ जोड़कर नारा लगाया और उल्टा नदी में कूद गया।

घटना के बाद मौजूद मछुआरे और पुलिस कांस्टेबल भी युवक की जान बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

मामले का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button