दुर्ग

प्रहलाद रुंगटा दूसरी बार बने लायंस क्लब दुर्ग मिडटाउन के अध्यक्ष, 9 जुलाई को होगा शपथ ग्रहण समारोह

दुर्ग। विश्वस्तरीय सेवाभावी संस्था लायंस क्लब दुर्ग मिडटाउन की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है। एक बार फिर प्रहलाद रुंगटा को क्लब का अध्यक्ष चुना गया है। उनके साथ नवीन जैन को सचिव और हरिंदर भाटिया को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 9 जुलाई को शाम 7 बजे पुलगांव स्थित होटल वृंदावन में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर द्वितीय वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन मलिक नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

समारोह के मुख्य अतिथि होंगे प्रथम वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ रिपुदमन सिंह पुसरी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ राजकुमार शर्मा और जोन चेयरपर्सन सुमन पांडेय उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम प्रभारी अरविंद खंडेलवाल के नेतृत्व में आयोजन की भव्य तैयारियाँ की गई हैं। समारोह में लायंस क्लब के सदस्य, पदाधिकारी व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहने की संभावना है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button