जगदलपुर
बुजुर्ग महिला की दुर्घटना से मौत

जगदलपुर। तोकापाल पुल के पास रॉयल ट्रेवल्स बस ने एक बुजुर्ग महिला को कुचला मौके पर ही मौत। शनिवार, 26 अप्रैल।शनिवार सुबह करीब 6 बजे जगदलपुर से बैलाडीला की ओर जारही रॉयल बस लापरवाही पूर्वक चलाते हुए|
जगदलपुर मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर तोकापाल पुल के पास बुजुर्ग महिला को दबा दिया दुर्घटना इतनी भयानक थी कि महिला के अंग टूट गई और भेजा बाहर जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि महिला सुबह अपने घर के पास टहल रही थी इसी बीच रॉयल बस क्रमांक सीजी 06 GW 2795 तेज रफ्तार के साथ ट्रक को ओवर अटैक करने के चक्कर में महिला को अपने चपेट में लिया। मृतक महिला चमरिन बघेल करीब 65 वर्ष की थी।