धमधा में पुलिस की त्वरित कार्रवाई: बंदर भगाने को लेकर शुरू हुए विवाद में चार आरोपी गिरफ्तार

धमधा। धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम घोटवानी में पड़ोसियों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामला बंदर भगाने से शुरू हुआ और देखते-ही-देखते मारपीट व महिलाओं से बदसलूकी तक पहुँच गया। हालांकि, धमधा पुलिस की तत्परता से बड़ी वारदात टल गई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक, धान बाई वर्मा का अपनी पड़ोसन से बंदर भगाने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर धान बाई के पति पंचू वर्मा ने पीड़िता को धमकी दी और रायपुर में रह रहे बेटे पप्पू वर्मा को तुरंत बुलाया। पप्पू वर्मा कुछ साथियों के साथ दो गाड़ियों में गांव पहुंचा और पीड़िता के घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि इस दौरान महिलाओं को बाल पकड़कर खींचा गया, कपड़े फाड़े गए और एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया।
सूचना मिलते ही धमधा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। घेराबंदी कर पंचू वर्मा, संगम मेश्राम, राकेश वर्मा और प्रभात चंदेल को गिरफ्तार किया गया। चूँकि मामला गैर-जमानती धाराओं में दर्ज था, आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में एक बड़ी घटना होने से टल गई और कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनकी तत्परता की सराहना हो रही है।





