अंतर्राष्ट्रीय

विमान दुर्घटना, मेडिकल ट्रांसपोर्ट प्लेन क्रैश में चार की जलकर मौत

एरिज़ोना/वॉशिंगटन डी.सी। अमेरिका के एरिज़ोना प्रांत स्थित नवाजो नेशन क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक विमान हादसा हो गया। मेडिकल ट्रांसपोर्ट के लिए उड़ान भर रहा एक छोटा विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई।

नवाजो नेशन पुलिस विभाग ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि हादसे के समय यह विमान पास के एक अस्पताल से मरीज को लाने जा रहा था। दुर्घटना अपराह्न करीब 12:40 बजे चिनले म्यूनिसिपल हवाई अड्डे के पास हुई। पुलिस ने कहा, “हम पीड़ितों के परिवारजनों और उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

रिपोर्ट में बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान “बीचक्राफ्ट 300” था, जो नवाजो नेशन के चिनले हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिससे किसी को भी बचाया नहीं जा सका।

घटना की गंभीरता को देखते हुए संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने जांच शुरू कर दी है। NTSB की प्रवक्ता सारा टेलर सुलिक ने बताया कि बोर्ड के जांचकर्ता घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं और बुधवार रात तक वहां पहुंचने की उम्मीद है। जांचकर्ता सबसे पहले घटनास्थल का दस्तावेजीकरण करेंगे, इसके बाद विमान के मलबे की विस्तृत तकनीकी जांच की जाएगी।

वर्तमान में FAA और NTSB मिलकर दुर्घटना के तकनीकी कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं। प्राथमिक जांच में तकनीकी खराबी या पायलट एरर जैसी संभावनाओं पर भी गौर किया जा रहा है।

यह हादसा अमेरिका में हाल के वर्षों में मेडिकल ट्रांसपोर्ट विमानों की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े कर रहा है।

दुर्घटना के कारणों का खुलासा विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगा।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button