देश

भारत-पाक तनाव चरम पर: आतंकी हमले को माना जाएगा ‘युद्ध की कार्रवाई’, पीएम मोदी की अगुवाई में बड़ा फैसला

नई दिल्ली।  भारत पाकिस्तान सीमा पर जारी सैन्य तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जा रहे| मिसाइल और ड्रोन हमलों का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इसी बीच केंद्र सरकार ने एक ऐतिहासिक और सख्त निर्णय लेते हुए स्पष्ट किया है कि अब भारत पर होने वाला कोई भी आतंकी हमला ‘युद्ध की कार्रवाई’ माना जाएगा और उसी स्तर की जवाबी कार्रवाई की जाएगी।

PM मोदी की अध्यक्षता में हाईलेवल बैठक

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उनके 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और थल, वायु व नौसेना के प्रमुख शामिल हुए सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सीमा पर ताजा हालात और संभावित खतरे की समीक्षा की गई। साथ ही सेनाओं को पूरी स्वतंत्रता के साथ कार्रवाई करने की छूट दे दी गई है।

अब आतंकी हमला होगा सीधी जंग की वजह

सरकार ने साफ कर दिया है कि भारत अब रक्षात्मक नहीं, आक्रामक और निर्णायक नीति के साथ आगे बढ़ेगा। सीमा पार से होने वाली हर आतंकी गतिविधि को सीधे भारत की संप्रभुता पर हमला माना जाएगा और उसका जवाब युद्धस्तर पर दिया जाएगा।

पाकिस्तान की बौखलाहट: तनाव घटाने की अपील

भारतीय सेना की कठोर कार्रवाई से पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है। विदेश मंत्री इशाक डार ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत के बाद कहा कि “अगर भारत हमले बंद करता है, तो पाकिस्तान भी तनाव घटाने पर विचार करेगा। लेकिन अगर भारत ने कोई और कदम उठाया, तो जवाब देने के लिए मजबूर होंगे।”

मोदी सरकार का स्पष्ट संदेश: अब सहन नहीं किया जाएगा

मोदी सरकार का यह रुख भारत की बदली हुई रणनीति और स्पष्ट नीयत को दर्शाता है। अब आतंकी हमलों पर सिर्फ निंदा या चेतावनी नहीं, बल्कि सैन्य कार्रवाई के जरिए जवाब दिया जाएगा।

देश की जनता से भी अपील

सरकार ने आम नागरिकों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। सेना और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button