ईंट भट्ठा में बंधक बनाए गए मजदूरों को सकुशल कराया गया मुक्त

बलौदाबाजार | आवेदक मंटोरिया भाई ध्रुव निवासी ग्राम मल्दी द्वारा सूचना प्रदान किया गया कि उसके परिवार के सदस्यों को ग्राम गंगरौली जिला गोण्डा उत्तर प्रदेश में ईंट भट्ठा में काम करने के लिए बंधक बना लिया गया है।
साथ ही उनके मोबाइल आदि को भी छीनकर रख लिया गया है एवं उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। की सूचना पर नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में थाना सुहेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला गोण्डा उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम से संपर्क किया गया एवं आपसी समन्वय स्थापित कर बंधक मजदूरों को उक्त ईंट भट्ठा से सकुशल मुक्त कराया गया।
तत्पश्चात उक्त सभी मजदूर सकुशल वापस अपने गृहग्राम लौटे। आज दिनांक 24.04.2025 को पुलिस द्वारा बंधक मजदूरों को सकुशल मुक्त कराने हेतु किए गए प्रयासों के लिए संबंधित परिवार द्वारा अत्यंत प्रसन्न मुद्रा में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता से भेंट कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया।