दुर्गापुर से विकास और ‘परिवर्तन’ का संदेश: PM मोदी ने 5,000 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, सियासी रणभेरी भी बजाई

दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेते हुए राज्य को 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसके साथ ही उन्होंने आगामी 2026 विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा के सियासी अभियान की भी शुरुआत की।
दोपहर 3 बजे आयोजित पहले कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 1,950 करोड़ रुपये की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना, 1,190 करोड़ रुपये की दुर्गापुर-कोलकाता गैस पाइपलाइन, और 1,457 करोड़ रुपये की फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (FGD) परियोजना का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से बांकुड़ा, पुरुलिया, दुर्गापुर और आसनसोल के उद्योग, घरेलू उपभोक्ता और व्यापारिक इकाइयाँ सीधे लाभान्वित होंगी।
इसके अलावा, 390 करोड़ रुपये की लागत से बनी पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन का भी लोकार्पण किया गया, जिससे क्षेत्र के रेलवे ढांचे को मजबूती मिलेगी और आवाजाही में सुधार होगा।
इन घोषणाओं के 45 मिनट बाद, पीएम मोदी ने नेहरू स्टेडियम में “परिवर्तन संकल्प सभा” को संबोधित किया। इस रैली को आगामी तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई को होने वाली ‘शहीद दिवस’ रैली से पहले आयोजित किया गया, जिससे इसका राजनीतिक महत्व और भी बढ़ गया है।
सभा में पीएम मोदी ने बंगाल में “परिवर्तन” का आह्वान करते हुए जंगलमहल, बांकुड़ा, पुरुलिया, दुर्गापुर और आसनसोल के 50 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों को साधने का प्रयास किया। कार्यक्रम में शुभेंदु अधिकारी, समिक भट्टाचार्य, मिथुन चक्रवर्ती और दिलीप घोष जैसे भाजपा के कई बड़े नेता भी मंच पर मौजूद रहे।
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में इन क्षेत्रों में भाजपा को बढ़त मिली थी, लेकिन 2021 के विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस ने वापसी कर ली थी। ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा न सिर्फ विकास की घोषणाओं से भरा था, बल्कि 2026 की चुनावी जमीन तैयार करने की दिशा में भी अहम माना जा रहा है।