नेशनल हेराल्ड केस: ईडी ने सोनिया और राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आरोप पत्र किया दाखिल

नई दिल्ली| नेशनल हेराल्ड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट 9 अप्रैल को विशेष अदालत में पेश की गई थी।
विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए कहा कि मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल 2025 को होगी। अदालत ने ईडी और जांच अधिकारी के वकील को निर्देश दिया है कि वे अगली तारीख पर केस डायरी पेश करें।
चार्जशीट में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को भी आरोपी बनाया गया है। ईडी का आरोप है कि यंग इंडियन लिमिटेड के माध्यम से नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी संपत्तियों का दुरुपयोग कर मनी लॉन्ड्रिंग की गई।
यह मामला लंबे समय से राजनीति और कानूनी बहस का विषय बना हुआ है और अब चार्जशीट दाखिल होने के बाद कांग्रेस पार्टी के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है।