बम्पर भर्ती: कांस्टेबल पदों पर अवसर, शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास तक

भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPPSC) ने पुलिस आरक्षक के 7500 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। “आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती हेतु चयन परीक्षा-2025” के लिए आवेदन-पत्र 15 सितंबर से 29 सितंबर तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे।
चयन परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर से किया जाएगा और इसे प्रदेश के 11 संभावित शहरों में संपन्न किया जाएगा। इन शहरों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन शामिल हैं।
आयोग ने उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन करें और परीक्षा हेतु निर्धारित सभी निर्देशों का पालन करें। भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और उन्हें पुलिस आरक्षक के पद पर तैनात किया जाएगा।
यह भर्ती 8वीं पास से लेकर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अवसर प्रदान करती है।
भर्ती सम्बन्धी अन्य जानकारी के लिए देखें ऑफिसियल नोटीफिकेशन :-PCRT_2025_Rulebook





