बिलासपुर

खेत में करंट से 10 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, खेत मालिक गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले के सीपत थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मासूम बच्ची की खेत में फैले बिजली के करंट से मौत हो गई।

मासूम की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना ग्राम हिंडाडीह मौहार पारा की है, जहां 10 वर्षीय सुनीता धनुहार अपने दो दोस्तों के साथ गांव के सखवा नाले की ओर गई थी। इसी दौरान वह धान के खेत के मेड़ में फैले जीआई तार के संपर्क में आ गई |

जिसमें करंट प्रवाहित था। करंट लगते ही बच्ची बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत बच्ची को सीपत स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच में सामने आया कि खेत मालिक कमलेश रोहिदास ने फसल की सुरक्षा के लिए तार में बिजली प्रवाहित कर रखी थी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button