छत्तीसगढ़

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : चोर गिरोह और खरीददार गिरफ़्तार, चांदी-सोना-नकद समेत 8 लाख की बरामदगी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में सक्रिय चोरी गिरोह के दो शातिर चोरों और चोरी का माल खरीदने वाले एक व्यापारी को पुलिस ने धरदबोचा है। पकड़े गए तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के शहडोल और अनूपपुर जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 8 लाख से अधिक कीमती सामान बरामद कर जब्त किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में सूरज पटेल (32 वर्ष), पंकज सिंह मरावी (23 वर्ष) और चोरी का सामान खरीदने वाला व्यापारी प्रिंस सोनी (निवासी बुढ़ार) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 5 किलो से अधिक चांदी, सवा तोला सोना, 43,000 रुपए नगद, चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल किए गए वाहन और औजार बरामद किए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। चोरी के बाद माल को मध्यप्रदेश स्थित व्यापारी प्रिंस सोनी को बेचते थे, जो चोरी का माल खरीदने और खपाने का काम करता था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इनकी घेराबंदी कर एक सुनियोजित अभियान के तहत इन्हें गिरफ्तार किया।

आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इस गिरफ्तारी से चोरी की कई घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button