छत्तीसगढ़

जुआ के अड्डे पर पुलिस का छापा: बड़े ठेकेदार-कारोबारी सहित रसूखदारों की गिरफ्तारी

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस ने सरकंडा थाना क्षेत्र के कोनी रोड स्थित एक बाड़े में बड़ी कार्रवाई की। रविवार देर रात सरकंडा पुलिस ने छापा मारकर 9 रसूखदार जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जुआरी प्लास्टिक के कॉइन और कैश के साथ 52 पत्ती का खेल खेलते पकड़े गए।

टीआई निलेश पांडे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोनी रोड लोधीपारा स्थित महावीर अग्रवाल के बाड़े में जुआरियों का फड़ चल रहा है। सूचना पर एसएसपी रजनेश सिंह ने एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस टीम ने बाड़े की घेराबंदी कर दबिश दी, जहां अंदर नौ लोग कैश और टोकन के साथ जुआ खेलते मिले।

छापे में पुलिस ने जुआरियों के पास से 41 हजार 500 रुपए नगद, ताश की गड्डी, प्लास्टिक कॉइन की पेटी और 11 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान रसूखदार जुआरियों ने एप्रोच लगाने की कोशिश की और थाने में उनके परिचितों की भीड़ भी जुटी। पुलिस ने सभी आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया है।

गिरफ्तार आरोपी

  • सुशील अग्रवाल (60) पिता स्व. महावीर प्रसाद अग्रवाल, निवासी पुराना सरकंडा।
  • विजय विधानी (64) पिता स्व. रेलू विधानी, निवासी हेमूनगर चौक, तोरवा।
  • हरवंश लाल (79) पिता मुल्कराज अजमानी, निवासी दयालबंद, होटल कारोबारी।
  • पारुल उर्फ पारस राय (48) पिता राजेश राय, निवासी 27 खोली, पीडब्ल्यूडी ठेकेदार, भगवती कंस्ट्रक्शन का संचालक।
  • रमेश कुमार अग्रवाल (70) पिता गोपाल प्रसाद अग्रवाल, निवासी अग्रसेन चौक।
  • चन्द्रशेखर अग्रवाल (64) पिता पूरनचंद अग्रवाल, निवासी महाराणा प्रताप चौक, अकलतरा।
  • बिहारी ताम्रकार (66) पिता स्व. दुखीराम ताम्रकार, निवासी करबला रोड, कोतवाली।
  • तेजेस्वर वर्मा (40) पिता रामाधार वर्मा, निवासी गोड़पारा, सिटी कोतवाली।
  • सुनील अग्रवाल (60) पिता स्व. राधाकृष्ण अग्रवाल, निवासी चांटीडीह, सरकंडा।

इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है, क्योंकि गिरफ्तार जुआरियों में बिलासपुर महापौर पूजा विधानी के जेठ और कई कारोबारी व ठेकेदार शामिल हैं।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button