PSC भर्ती घोटाला : ईओडब्ल्यू ने दाखिल किया 2000 पेज का चालान, सोनवानी पर आरोप तय

रायपुर। छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती घोटाले में सीबीआई ने बड़ा खुलासा किया है। जांच एजेंसी ने अदालत में पहला पूरक चालान पेश कर दिया है। लगभग दो हजार पन्नों के इस आरोप पत्र में पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को घोटाले का मास्टरमाइंड बताया गया है।
सीबीआई की ओर से दाखिल चालान में कहा गया है कि अब तक गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। आरोप पत्र में विस्तार से उल्लेख किया गया है कि किस तरह सुनियोजित तरीके से राज्य सेवा परीक्षा में भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया।
जांच में सामने आया है कि सोनवानी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए न सिर्फ नियमों की अनदेखी की, बल्कि पूरी चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की। सीबीआई का दावा है कि इस घोटाले के तार कई स्तरों तक जुड़े हैं और इसके पीछे गहरी साजिश रची गई थी।
गौरतलब है कि पीएससी भर्ती घोटाले की जांच लंबे समय से चल रही थी। सीबीआई द्वारा दाखिल इस पूरक चालान के बाद मामले में आगे की सुनवाई और कार्रवाई तेज होने की उम्मीद है।





