घूस लेते ही PWD अफसर की सांसें फूलीं, अस्पताल से कोर्ट पहुंचा मामला

जगदलपुर, । बस्तर में एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने PWD विद्युत यांत्रिकी डिवीजन के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अजय कुमार को दो लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, एक ठेकेदार के लंबित बिल भुगतान के एवज में इंजीनियर अजय कुमार लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था। तंग आकर पीड़ित ठेकेदार ने एसीबी से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई।
इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और सटीक योजना के तहत साकेत कॉलोनी स्थित अजय कुमार के बंगले पर उसे घूस लेते वक्त रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके पास से पूरे ₹2 लाख नकद जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तारी के बाद बीमार पड़ा अभियंता
गिरफ्तारी के समय अजय कुमार की सांसें फूलने लगीं, और उसने बीमार होने का बहाना करते हुए अस्पताल ले जाने की मांग की। एसीबी की टीम ने उसे तत्काल जिला महारानी अस्पताल, जगदलपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे आराम करने की सलाह दी। इसके बाद अस्पताल से ही उसे कोर्ट में पेश किया गया।