‘राधे-राधे’ बोला तो स्कूल बना टॉर्चर रूम! मासूम को डंडे से पीटा, मुंह पर टेप!

दुर्ग | छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नर्सरी की मासूम बच्ची को ‘गुड मॉर्निंग’ की जगह ‘राधे-राधे’ बोलने पर स्कूल प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीटा और मुंह पर टेप चिपका दी। यह घटना नंदिनी नगर थाना क्षेत्र के बागडुमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल की है।
बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उनकी साढ़े तीन साल की बेटी स्कूल से लौटी, तो वह डरी-सहमी और रोती हुई थी। पूछने पर बच्ची ने बताया कि स्कूल की प्राचार्य ईला ईवन कोल्विन ने उसे इसलिए पीटा क्योंकि उसने ‘गुड मॉर्निंग’ की जगह ‘राधे-राधे’ कहा था। परिजनों के मुताबिक बच्ची की कलाई पर डंडे से पिटाई के निशान थे और उसके मुंह पर टेप चिपकाई गई थी |
पुलिस ने आईपीसी और किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में बच्ची के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए और स्कूल की लापरवाही भी उजागर हुई। आरोपी प्राचार्य को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
घटना के बाद की कार्रवाई:
- – पुलिस ने आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया है।
- – स्कूल की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
- – स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने स्कूल की मान्यता रद्द करने और पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।